CM भूपेश बघेल के दौरे से पहले नक्सली वारदात, सर्चिंग पर निकला जवान IED ब्लास्ट में घायल

  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है. 
  • मिली जानकारी के मुताबिक न्यू तर्रेम स्थित कैम्प से एरिया डोमिनेशन के लिए जवान निकले थे. 
  • इसी दौरान तर्रेम के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट हो गया. प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. 
  • गौरतलब हो कि शनिवार को बीजापुर इलाके में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक दिवसीय दौरा होने वाला है.
यह भी पढ़ें:  CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- ये तो देश से आपने नाइंसाफी की
  • इससे ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. दहशत फैलान और अपनी मौजूदगी दर्ज करने नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.