चुनावी बॉन्ड पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

  • कांग्रेस के चुनावी बॉन्ड्स को मुद्दा बनाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हताश और भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन चुनाव में साफ-सुथरा पैसा नहीं आने देना चाहता है. 
  • लोकसभा में कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग के विरोध के बावजूद इस सरकार ने चुनावी बॉन्ड जारी किए हैं. इससे सरकारी भ्रष्टाचार पर एक अमली जामा चढ़ गया है.
  • सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुनावी बॉन्ड का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने इसकी अनुमति नहीं दी.
  • केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनावी बॉन्ड्स का सिर्फ वही लोग विरोध कर रहे हैं, जो काले धन में विश्वास करते हैं.
  • पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी काले धन के खिलाफ लड़ने वाली एकमात्र पार्टी है और चुनावी राजनीति में ईमानदारी से अर्जित तथा वैध धन को बढ़ावा देती है.
यह भी पढ़ेंइस साल 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 7 लाख पद खाली

More videos

See All