इस साल 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 7 लाख पद खाली
- देश के कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
- जितेंद्र सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में 1 मार्च 2018 तक लगभग 7 लाख पद खाली हैं.
- इसमें ग्रुप सी के 5,74,289 पद, ग्रुप बी के 89,638 पद और ग्रुप ए के 19,896 पद खाली पड़े हैं.
- राज्य मंत्री ने बताया कि SSC (स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन) 2019-20 में 1,05,338 पदों के लिए बहाली करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें
: PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शिवसेना बनी रूकावट- जितेंद्र सिंह ने कहा के रेलवे मंत्रालय और RRB में अगले दो सालों में 1,27,573 पद खाली होने वाले हैं. 2018-19 में ग्रुप सी और लेवल-1 पोस्ट के लिए 1,56,138 पदों पर वेकन्सी बताई गई है.