Get Premium
योगी सरकार की राह पर प्रशासन, एडवांस स्टडीज का नाम बदलने की तैयारी
- एडवांस स्टडीज प्रशासन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की राह पर है.
- इतिहास को समेटे हिमाचल के शिमला के एडवांस स्टडीज संस्थान का नाम बदलने वाला है.
- संस्थान प्रशासन से ऐतिहासिक धरोहर संभल नहीं रही और नाम बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है.
- यह स्पष्ट नहीं है कि पूरी बिल्डिंग के किस-किस कक्ष का नाम बदला जाना है. भवनों के नाम स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े राष्ट्रीय नेताओं, शिक्षा विदों और ऋषि मुनियों के नाम पर रखने पर भी बहस चल रही है.
यह भी पढ़े: हिमाचल कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग: वीरभद्र बोले- 6 साल से मेरी बात की होती रही अनदेखी- संस्थान के निदेशक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं अगर गवर्निंग बॉडी से पास हो जाता है तो मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही नाम बदले जा सकेंगे.