Get Premium
औद्योगिक संवाद कार्यक्रम,संभाग स्तर पर कायम होगा संवाद -उद्योग मंत्री
- प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया है कि राज्य में समन्वित समग्र औद्योगिक विकास 21 नवंबर से संभाग स्तर पर सीधा औद्योगिक संवाद कायम किया जाएगा.
- उन्होंने बताया कि संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में उदयपुर में आयोजित पहले संवाद कार्यक्रम से होगी.
- उन्होंने बताया कि संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यक्रम में मुख्यालय से उद्योग विभाग, रीको व बीआईपी के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि नए एमएसएमई एक्ट सहित राज्य सरकार द्वारा सरलीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें
: जीएसटी रिफण्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए चलाएंगे अभियान- मुख्यमंत्री- उन्होंने कहा साथ ही संभाग में नए उद्योगों की स्थापना व पूर्व स्थापित उद्यमों के विस्तारीकरण के लिए उद्यमियोंं को प्रेरित किया जाएगा.