केंद्र सरकार पांच कंपनियों को बेचेगी अपनी हिस्सेदारी 

  • आर्थिक सुधारों के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है.

  • बुधवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल), भारतीय जहाजरानी निगम, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और टीएचडीसीआईएलन की हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी मिली है.
     
  • बड़ी बात यह है कि नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन में सौ फीसदी विनिवेश होगा, जिसमे से कॉनकॉर में 30.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया गया है.
     
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी कि इनमें हिस्सेदारी बेचने के साथ प्रबंधन नियंत्रण भी दूसरे हाथों में सौंपा जायेगा.
     
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल ने प्रबंधन नियंत्रण अपने पास रखते हुए चुनिंदा सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से नीचे लाने को भी मंजूरी दी है. 

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन का फॉर्मूला तैयार, संजय राउत बोले- जल्द मिलेगी Good News

More videos

See All