समीक्षा बैठक में सिंधिया बोले- प्रगति हो रही है, भाजपा ने कहा- किस हैसियत से ली बैठक
- बुधवार को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में चल रहे विकास कार्यों, प्रस्तावित और लंबित योजनाओं की समीक्षा की।
- बैठक में मंत्री प्रद्युम्न तोमर, विधायक, कलेक्टर, निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
- सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में प्रगति हर चीज में हो रही है और हमारे जनप्रतिनिधि मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हनीट्रैप मामले से जुड़े वीडियो पर फिर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बोला BJP-RSS पर हमला- भाजपा ने कहा कि ग्वालियर के विकास कार्याें की समीक्षा करने वाले पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया किस हैसियत से बैठक ले रहे हैं।
- भाजपा ने कांग्रेस के मंत्री, विधायक और जिले के अधिकारियों के सामने सवाल खड़ा कर दिया और सिंधिया को निशाने पर ले लिया।