Latest News

उपेंद्र कुशवाहा ने किया आमरण-अनशन का ऐलान, इस बहाने CM नीतीश पर साधेंगे निशाना
By
News18
21-Nov-2019

- आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 26 नवंबर से आमरण-अनशन करने का ऐलान किया है.
- कुशवाहा का कहना है कि औरंगाबाद जिले के देवकुंड और नवादा में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं हो पाई है.
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाने के बावजूद इस पर बात आगे नहीं बढ़ पा रही है.
- उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सब नीतीश कुमार सरकार की वजह से हो रही अडंगेबाजी के चलते हो रहा है.
- कुशवाहा ने 19 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजा था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. यही वजह है कि उन्हें अब आमरण- अनशन के लिए बैठना पड़ रहा है.
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know