
हरियाणाः राइस मिलों पर पुलिस तैनाती को लेकर डिप्टी सीएम से मिलेगी मीलर एसोसिएशन
- हरियाणा में राइस मीलरों के कारोबार पर पुलिस तैनाती का मामला काफी गरमा गया है।
- इसे लेकर राइस मीलर एसोसिएशन गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने वाली है और विपक्ष भी मामले पर अपना विरोध जता रहा है।
- एसोसिएशन का तर्क है कि जांच पहले भी होती रही हैं, लेकिन पुलिस की तैनाती आज तक नहीं हुई।
- बता दें कि, राइस मीलरों पर आरोप है कि वें अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से बिलिंग कर रहे हैं।
- कैबिनेट की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था और दुष्यंत चौटाला ने इस पर सवाल भी उठाए थे जिसके बाद सरकार ने मीलों में पुलिस की तैनाती करवाई।





























































