BIS की रिपोर्ट निकली झूठी, दिल्ली से नहीं लिए गए पानी के कोई सैंपल

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पानी के नमूने की जांच के लिए दो सदस्यों को नामित किया। 
     
  • यह फैसला ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की रिपोर्ट आने के बाद लिया गया जिसमें कहा गया है कि दिल्ली से इकट्ठे किए गए 11 नमूने 19 पैरामीटर पर फेल हो गए और दिल्ली का पानी सबसे असुरक्षित है।
     
  • लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि दिल्ली की जनता का कहना है कि उन्हें दिल्ली के पानी से किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है।
यह भी पढ़ें: सदन में सीट बदले जाने से नाराज़ हुए संजय राउत
  • लिए गए 11 नमूनों में से एक जगह पर रहने वाले निवासी का बयान है कि उनके घर से पानी का कोई सैंपल नहीं लिया गया है जबकि BIS की रिपोर्ट में उनका नाम, पता और फोन नंबर दर्ज है।
     
  • साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी पानी की गुणवत्ता से संबंधित कोई शिकायत नहीं की। 

More videos

See All