Get Premium
BJP का भ्रम टूटा, राम मंदिर की राजनीति पर पूर्ण विराम- सचिन पायलट
- राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शहरी निकाय चुनाव के नतीजों पर बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के परिणामों ने बीजेपी का भ्रम तोड़ दिया है.
- निकाय नतीजों ने कांग्रेस सरकार और संगठन के कामकाज पर अपना मेंडेन्ट दिया है.
- सरकार में होने के बाद भी संगठन सक्रिय है और सरकार एवं संगठन ने मिलकर काम किया है.
यह भी पढ़ें
: CM गहलोत के सर्वण आरक्षण EWS के मास्टर स्ट्रोक ने राजस्थान में लगाई कांग्रेस की नैया पार!- सचिन पायलट ने कहा कि राम मंदिर का फैसला सुप्रीम कोर्ट का है, इस पर राजनीति करने का वक्त बीत चुका है.