हनीट्रैप मामले से जुड़े वीडियो पर फिर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बोला BJP-RSS पर हमला

  • मध्यप्रदेश के हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार एक महिला को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के एक पूर्व मंत्री के साथ देखे जाने पर राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
  • सत्ताधारी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमले कर रही है. भाजपा इस वीडियो पर कुछ भी कहने से कतरा रही है.
  • राज्य में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पूर्व मंत्री के साथ हनीट्रैप मामले की आरोपी महिला नजर आ रही है.
  • इस वीडियो में जो बातचीत सुनाई दे रही है, उसमें भाजपा और आरएसएस के कुछ नेताओं के नाम लिए गए हैं.
 यह भी पढ़ें: बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने शुरू की गांधी दर्शन पदयात्रा
  • पूर्व मंत्री कथित तौर पर अपने राजनीतिक नुकसान का भी जिक्र कर रहे हैं. इस पूर्व मंत्री को व्यापमं घोटाले में आरोपी बनाया गया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.