Get Premium
CM गहलोत के सर्वण आरक्षण EWS के मास्टर स्ट्रोक ने राजस्थान में लगाई कांग्रेस की नैया पार!
- राजस्थान में निकाय चुनाव के पहले चरण के नतीजों में कांग्रेस को 973 वार्डों में सफलता मिली है.
- इसी के साथ 49 निकायों में से 30 में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि बीजेपी महज 7 निकायों में बोर्ड बनाने तक सिमट गई हैं.
- कांग्रेस पार्टी की इस शानदार सफलता के पीछे कांग्रेस सरकार का EWS आरक्षण के मास्टर स्ट्रोक को भी बताया जा रहा है
- गहलोत सरकार ने EWS में नया फॉर्मूला लागू करते हुए अब EWS आरक्षण में अचल संपत्ति के प्रावधान को हटा दिया है.
यह भी पढ़ें
: 49 निकायों में कांग्रेस ने 961, भाजपा ने 737 और निर्दलीयों ने 386 वार्डों पर जीत दर्ज की- निकाय चुनाव से ठीक पहले गहलोत सरकार ने इस फैसल से बीजेपी के वोट बैंक में सैंध लगाई और नतीज भी उनके अनुकूल ही सामने आए.