CM गहलोत के सर्वण आरक्षण EWS के मास्टर स्ट्रोक ने राजस्थान में लगाई कांग्रेस की नैया पार!

  • राजस्थान में निकाय चुनाव के पहले चरण के नतीजों में कांग्रेस को 973 वार्डों में सफलता मिली है. 
  • इसी के साथ 49 निकायों में से 30 में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि बीजेपी महज 7 निकायों में बोर्ड बनाने तक सिमट गई हैं. 
  • कांग्रेस पार्टी की इस शानदार सफलता के पीछे कांग्रेस सरकार का EWS आरक्षण के मास्टर स्ट्रोक को भी बताया जा रहा है 
  • गहलोत सरकार ने EWS में नया फॉर्मूला लागू करते हुए अब EWS आरक्षण में अचल संपत्ति के प्रावधान को हटा दिया है. 
यह भी पढ़ें 49 निकायों में कांग्रेस ने 961, भाजपा ने 737 और निर्दलीयों ने 386 वार्डों पर जीत दर्ज की
  • निकाय चुनाव से ठीक पहले गहलोत सरकार ने इस फैसल से बीजेपी के वोट बैंक में सैंध लगाई और नतीज भी उनके अनुकूल ही सामने आए.

More videos

See All