
झारखंड विधानसभा चुनाव: JVM उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, बाबूलाल मरांडी को राजधनवार से टिकट
- झारखंड विकास मोर्चा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट मंगलवार को जारी की. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी राजधनवार से चुनाव लड़ेंगे.
- चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जेएमएम छोड़कर जेवीएम का दामन थामने वाले अंतु तिर्की को खिजरी से टिकट दिया गया है.
- अंतु तिर्की ने कहा कि जेएमएम में 30-31 वर्ष गुजारा, लेकिन पार्टी ने मोल नहीं समझा.
- समर्थकों के दबाव के कारण खिजरी के विकास के लिए चुनाव में उतरा हूं. उन्होंने जेएमएम को बाप-बेटे वाली पार्टी बताया.
- जेवीएम विपक्षी गठबंधन से अलग होकर अकेले अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी सभी 81 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारेगी.
