49 निकायों में कांग्रेस ने 961, भाजपा ने 737 और निर्दलीयों ने 386 वार्डों पर जीत दर्ज की

  • राज्य में 16 नवंबर को 24 जिलों के 49 निकायों में हुए चुनाव का परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषित कर दिया.
  • उन्होंने बताया कि कुल 2105 वार्डों में 14 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए.
  • 961 प्रत्याशी राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस, 737 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी, 16 प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी, 3 प्रत्याशी कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (माक्र्सवादी), 2 प्रत्याशी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और 386 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना 20 नवंबर को जारी होगी.
यह भी पढ़ें49 नगर पालिकाओं के लिए मतगणना जारी, रावतभाटा के 40 वार्डों में से 26 पर कांग्रेस की जीत
  • नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 21 नवंबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 नवंबर को होगी. अभ्यर्थिता वापिस लेने की अन्तिम तिथि 23 नवंबर है.

More videos

See All