
हाईकोर्ट में सरकार ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण कर लिया गया है, याचिकाकर्ता ने कहा दो दिन पहले भी हुई है मौत
- उत्तराखंड सरकार का कहना है कि राज्य में डेंगू बुखार पर नियंत्रण कर लिया गया है.
- याचिकाकर्ता ने सरकार के जवाब पर कहा कि अब भी अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और दो दिन पहले ही इस बुखार से मरीज की मौत हुई है.
- कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा है कि एक हफ्ते के भीतर प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है.
- याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को सरकार को 24 घंटों के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था.
- बता दें कि इस साल डेंगू के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए हैं. सोमवार तक प्रदेश भर में डेंगू के 10000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए जा चुके थे. इस बुखार से अब तक 8 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: सीएम ने किया गांधी पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण, हर वॉर्ड में बनाने को कहा




























































