विधायक प्रहलाद लोधी के मुद्दे पर राज्यपाल ने चुनाव आयोग को भेजी चिट्ठी

  • विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता विवाद पर राज्यपाल लालजी टंडन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का आग्रह किया है। 
  • राजभवन ने विधानसभा अध्यक्ष से भी संपर्क किया था लेकिन वे भोपाल से बाहर हैं।
  • विधायक लोधी को तहसीलदार से पिटाई मामले में स्पेशल कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 2 नवंबर को लोधी की सदस्यता समाप्त कर चुनाव आयोग को सीट रिक्त होने की सूचना भेज दी थी।
             यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की जयंती पर आज ये बड़ी सौगात देने जा रही कमलनाथ सरकार
  •  प्रदेश में इस मामले को लेकर भाजपा आंदोलित है और उसने विधानसभा अध्यक्ष पर राजनीतिक द्वेषवश जल्दबाजी में निर्णय लेने का आरोप भी लगाया है।
  • यह भाजपा को तगड़ा झटका बताया जा रहा है क्योंकि पिछले महीने ही झाबुआ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।