UPPCL घोटाले को लेकर अजय कुमार लल्लू ने मांगा श्रीकांत शर्मा का इस्तीफा

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बार फिर यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
     
  • अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर यूपीपीसीएल में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के इस्तीफे की मांग की है।
     
  • अजय कुमार लल्लू का आरोप है कि योगी सरकार के शासन में 41 सौ करोड़ रुपये डीएचएफएल में जमा कराए गए हैं।
यह भी पढ़ें:  मैं नहीं, अखिलेश बनने चाहिए मुख्यमंत्री: शिवपाल सिंह यादव
  • इस मामले को लेकर लल्लू ने योगी सरकार और ऊर्जा मंत्री पर लगातार हमला किया है।
     
  • अजय कुमार लल्लू पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि 24 मार्च को डीएचएफएल में पहली बार पैसा जमा किया गया था और तब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी थे और श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री थे।