49 नगर पालिकाओं के लिए मतगणना जारी, रावतभाटा के 40 वार्डों में से 26 पर कांग्रेस की जीत
- राजस्थान में मंगलवार को 49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है. इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं.
- भिवाड़ी नगर परिषद की 65 सीटों में से कांग्रेस ने 23 और भाजपा ने 23 सीटों पर कब्जा किया. वहीं निर्दलीय 12 और बीएसपी 2 सीटों पर विजयी रही.
- गंगानगर नगर परिषद की 65 सीटों में से भाजपा ने 24, कांग्रेस ने 19 और निर्दलीय ने 22 सीटों पर जीत हासिल की.
- चूरू नगर परिषद की 60 सीटों में से कांग्रेस ने 36 पर जीत हासिल की है. वहीं भाजपा 17 और निर्दलीय 7 सीटों पर विजयी रहे.
यह भी पढ़ें
: शिक्षा एवं खाद्य सुरक्षा की तरह सभी को स्वास्थ्य का अधिकार मिले : मुख्यमंत्री- भरतपुर नगर निगम की 65 सीटों में से निर्दलीयों ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं भाजपा को भी 22 सीटे मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस 18 और बसपा ने 3 सीटें हासिल की.