Get Premium
गैर हिमाचलियों को सशर्त नौकरी
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश सचिवालय में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
- हिमाचल प्रदेश में दूसरे राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी को लेकर छिड़े विवाद का राज्य सरकार ने समाधान निकाला है।
- बाहरी लोगों को तृतीय श्रेणी की नौकरी तभी मिलेगी, जब उन्होंने प्रदेश से दसवीं व जमा दो की परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास की होगी।
यह भी पढ़े: राज्यपाल को आपबीती सुनाते भावुक हुई पीएचडी छात्रा, गाइड पर प्रताडि़त करने का है आरोप- इसी तरह से चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आठवीं और दसवीं हिमाचल से करने वाले भी नौकरी के लिए पात्र होंगे।
- स्कूल लेक्चरर भर्ती विवाद के बाद सरकार ने प्रदेश के लोगों के हितों के लिए इस तरह से रास्ता निकाला।