Get Premium
राज्यपाल को आपबीती सुनाते भावुक हुई पीएचडी छात्रा, गाइड पर प्रताडि़त करने का है आरोप
- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की छात्रा को प्रताडि़त किए जाने के मामले में दिनभर गहमागहमी रही।
- पीडि़त छात्रा के समर्थन में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उतर आया है और राज्यपाल से मिलकर छात्रा को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
- इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को आपबीती सुनाते हुए पीडि़त छात्रा भावुक हो गई।
यह भी पढ़े: खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा गोविंद सागर व कोलडैम में वाटर ट्रांसपोर्ट और वाटर स्पोर्ट्स को दिया जाएगा बढ़ावा- दूसरी ओर छात्रा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए थाना पालमपुर में प्रार्थना पत्र भी दे दिया है।
- छात्रा ने अक्टूबर में भी कुलपति से मिलकर पीएचडी की डिग्री को लटकाने की शिकायत की थी। उसके बाद एक बार फिर से यह मामला उठा है।