Get Premium
खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा गोविंद सागर व कोलडैम में वाटर ट्रांसपोर्ट और वाटर स्पोर्ट्स को दिया जाएगा बढ़ावा
- वन,परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं।
- यहां थल, जल व नभ क्रीड़ाओं के लिए मनमाफिक परिस्थितियां हैं।
- यह देश की ऐसी इकलौती जगह है, जहां पैराग्लाइडिंग के एसआईवी (एडवांस) कोर्स के लिए माहौल अनुकूल है।
यह भी पढ़े: यहां 10 वोट से जीतीं बीडीसी प्रत्याशी, कुनिहार वार्ड से भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी- बंदला में पैराग्लाइडिंग की तर्ज पर अब गोविंद सागर और कोलडैम में वाटर ट्रांसपोर्ट और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए भी कारगर प्रयास किए जाएंगे।
- इससे युवाओं को उनके घर-द्वार पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।