
यहां 10 वोट से जीतीं बीडीसी प्रत्याशी, कुनिहार वार्ड से भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी
- जिला कांगड़ा के देहरा ब्लॉक की सिहोरपाई व हिरण समेत नगरोटा सूरियां के बासा वार्ड में हुए बीडीसी चुनाव की मतगणना के साथ ही तीनों वार्ड की जनता को नए प्रतिनिधि मिल गए हैं।
- जिला सोलन के कुनिहार वार्ड से जिला परिषद सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा समर्थित कंचन ने विजयी हासिल की है।
- भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्यशियों को समर्थन दिया था।
- 7078 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
- नगरोटा सूरियां के बासा वार्ड में संजना देवी ने सबसे ज्यादा 311 मतों से अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार इंदरा देवी को शिकस्त दी है।
