बिहार में विपक्षी एकता बनाना बड़ी चुनौती, समन्वयक की भूमिका में आगे आए उपेंद्र कुशवाहा
- बिहार में विपक्षी दलों को एकजुट रखने में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा आगे आए हैं.
- लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद महागठबंधन में शामिल दलों के कुछ नेताओं के व्यक्तिगत बयानों ने आपसी तालमेल को प्रभावित करना आरंभ कर दिया है.
- डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि और फिर पिछले दिनों केंद्र एवं राज्य सरकारों के खिलाफ संयुक्त आक्रोश मार्च में विपक्षी दलों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया.
- लालू प्रसाद ने ही उपेंद्र कुशवाहा को डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका निभाने कहा था.
यह भी पढ़े-
हाईटेक डुप्लेक्स में रहेंगे अब बिहार के MLA और MLC, CM नीतीश आज देंगे सौगात- कार्यक्रम को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने अन्य दलों के नेताओं को साथ लेकर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन भी किया था.