Get Premium
मध्य प्रदेश में भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव में चली सांसद-विधायकों की पसंद
- मध्य प्रदेश में भाजपा के 1013 मंडलों में अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया रविवार देर रात तक चलती रही।
- ऐसे मंडल जहां असहमति की स्थिति अथवा अधिक उम्र के मामले सामने आए, वहां चुनाव 'होल्ड' कर दिए गए।
- जिलों में सांसद-विधायक एवं प्रमुख नेताओं की पसंद को ज्यादा तवज्जो दी गई।
यह भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर मंत्री तुलसी सिलावट ने लगाए पुश-अप्स- मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह का दावा है कि ज्यादातर जिलों में आम सहमति से चुनाव हुए।
- चुनाव में प्राथमिकता 35 से 40 वर्ष रखी गई है, लेकिन आम सहमति इससे कम उम्र के दावेदार पर है तो भी किसी को आपत्ति नहीं है।