भाजपा-कांग्रेस को सभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर प्रत्याशियों को बाड़ाबंदी कर बाहर भेजा, 8 दिन बाद लौटेंगे
- नौ दिन बाद 26 नवंबर को सभापति के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही क्रॉस वोटिंग का डर है.
- इसलिए दोनों ही पार्टियों ने मतदान के अगले ही दिन रविवार को अपने-अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी कर शहर से दूर भेज दिया.
- कांग्रेस के सभी प्रत्याशी ओजरिया बाईपास के पास एक फार्महाउस में इकट्ठा हुए, जहां से उन्हें दो बसों में अज्ञात जगह ले जाया गया.
- वहीं भाजपा ने पार्टी कार्यालय में ही सभी प्रत्याशियों को बुलाकर दो बसों से शहर से दूर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें
: हनुमान बेनीवाल ने PM नरेंद्र मोदी के साथ की गुफ्तगू , प्रदेश को दिया ये संदेश!- बसों में चढ़ते ही सभी प्रत्याशियों को मोबाइल स्विच ऑफ करने को कह दिया गया ताकि दूसरी पार्टी से कोई उनसे संपर्क नहीं कर पाए.