हनुमान बेनीवाल ने PM नरेंद्र मोदी के साथ की गुफ्तगू , प्रदेश को दिया ये संदेश!
- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.
- लोकसभा के शीतकालीन सत्र से पहले दिल्ली में बुलाई गई एनडीए के नेताओं की बैठक में हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए.
- उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. बेनीवाल ने इस मुलाकात का एक फोटो साझा किया है.
- इस मुलाकात में वो प्रधानमंत्री के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
: इंजीनियरिंग, आईटीआई तथा पॉलीटैक्निक कॉलेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया जाए : सुभाष गर्ग- फोटो के जरिए यह जताने का प्रयास भी किया गया है कि बेनीवाल के अब भी पीएम मोदी और भाजपा के साथ केन्द्र में मजबूत रिश्ते हैं.