हाईटेक डुप्लेक्स में रहेंगे अब बिहार के MLA और MLC, CM नीतीश आज देंगे सौगात
- बिहार में माननीयों को आज से नया आवास आवंटित होगा. पहले चरण में यह आवास बिहार के विधानपार्षदों यानी एमएलसी को सौंपे जाएंगे.
- पटना के 'आर ब्लॉक' इलाके में बनने वाले इन डुप्लेक्स आवास का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
- इस मौके पर उनके साथ बिहार विधानपरिषद के सभापति मो हारुन रशीद, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
- भवन निर्माण मंत्री डाॅ. अशोक चौधरी के मुताबिक, इन डुप्लेक्स का निर्माण राज्य के एमएलसी के लिए किया गया है. इसके तहत 55 फ्लैट्स का निर्माण पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़े
बिल गेट्स और नीतीश कुमार की मुलाकात, स्वास्थ्य क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों को प्राथमिकता देने पर जोर- उन्होंने कहा कि दिसंबर तक बचे काम को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पटना में बने ये सभी डुप्लेक्स आवास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.