
विधायक 230, रुकने की जगह 272 के लिए, फिर हरियाली की बलि क्यों
- राजधानी में प्रदेश के हर विधायक-मंत्री के पास सरकारी आवास है, फिर भी विधानसभा 22 एकड़ की हरियाली खत्म कर 102 नए फ्लैट बनाने जा रही है।
- मौजूदा विश्रामगृह में ही इतनी व्यवस्था है कि सभी 230 विधायक रह सकते हैं। इसके बाद भी 42 अन्य लोगों के लिए जगह बच जाएगी l
- रिवेयरा टाउनशिप, जवाहर चौक, रचना नगर के साथ-साथ हाउसिंग बोर्ड और आवास संघ के कई प्रोजेक्ट्स में सांसद-विधायकों को आरक्षण मिला है।
- नई जगह पर नया एमएलए रेस्ट हाउस बनाने का कोई ठोस कारण नहीं है।
- अलबत्ता विधायकों को सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराने की बात है तो मौजूदा विश्रामगृह को ही अपग्रेड किया जा सकता है।





























































