
बेराेजगाराें पर पुलिस ने लाठियां भांजीं, 25 डिग्री तापमान में की पानी की बाैछारें, गिरने पर भी पीटा
- सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला के निवास का घेराव करने जा रहे बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापकाें पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं।
- अध्यापकों काे भगाने के लिए रविवार काे 25 डिग्री तापमान में पानी की बौछार की गई।
- गुस्साए अध्यापकों ने सिंगला निवास के नजदीक संगरूर-पटियाला बाईपास रोड पर धरना लगाकर यातायात ठप कर दिया।
- इसके बाद अध्यापकों ने सिंगला निवास के समक्ष सीएम, शिक्षा मंत्री और सचिव स्कूल शिक्षा का पुतला फूंका।
- एडीसी राजिंदर बत्रा मौके पर पहुंचे और मंगलवार को अध्यापकों की पैनल बैठक का समय दिलाकर शांत करा दिया।


 
  
 


























































