देश के 47वें चीफ जस्टिस बनेंगे शरद अरविंद बोबडे, आज लेंगे शपथ

  • शरद अरविंद बोबडे भारत के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में आज शपथ ग्रहण करेंगे. 
  • आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के प्रधान न्यायाधीश को सुबह 9.30 बजे पद की शपथ दिलाएंगे.
  • निर्वतमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 18 अक्टूबर को जस्टिस बोबडे को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी.
  • जस्टिस बोबडे इस समय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं. जस्टिस बोबडे प्रधान न्यायाधीश के रूप में 18 महीने कार्य करेंगे. वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे.
यह भी पढ़ें:  संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सरकार के एजेंडे में कई अहम बिल शामिल
  • जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर 2018 को प्रधान न्यायाधीश बनाए गए और रविवार को वह सेवानिवृत्त हुए.