Get Premium
जगमेल हत्याकांडः सरकार के खिलाफ लोगों में उबाल, सुनाम-लहरा मेन रोड पर लगाया जाम
- रविवार को जगमेल के परिजनों में संगरूर में धरना प्रदर्शन कर परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, घर के एक सदस्य को नौकरी और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
- उन्होंने सूनाम को जाने वाले रोड पर यातायात भी जाम कर दिया है।
- इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा विधायक और अमन अरोड़ा ने गांव चंगालीवाला में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया है।
सप्ताह में केवल 2000 श्रद्धालु गए श्री करतारपुर साहिब, ये छह कारण बन रहे यात्रा में रोड़ा- चीमा ने कहा कि राज्य में सराकार नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधी व असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
- संगरूर के सांसद भगवंत मान ने यह मुद्दा संसद मे उठाने का एलान किया है।