पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से उनके घर पर मिलने पहुंचे खेल मंत्री जीतू पटवारी

  • मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को खेल मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन  की मुलाकात ने मध्य प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है.
     
  • जीतू पटवारी रविवार सुबह साइकिल चलाकर सुमित्रा महाजन से मिलने उनके घर पर पहुंचे, जहां बंद कमरे उनकी करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.
     
  • जीतू पटवारी और सुमित्रा महाजन दोनों इसे सौजन्य मुलाकात बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नगरीय निकाय चुनाव से पहले इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
     
  • लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने और फिर महाराष्ट्र का राज्यपाल न बनाए जाने से आहत हैं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन.
     
  • सुमित्रा महाजन की अपनी पार्टी से नाराजगी कांग्रेस के लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि सुमित्रा महाजन अपने बेटे मंदार महाजन को सक्रिय राजनीति में देखना चाहती है.

    यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले उमंग सिंघार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें