Get Premium
गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगे, लिखा - आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते दिखे थे
- रविवार को दिल्ली में गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए।
- वीवीएस लक्ष्मण ने और जतिन सप्रू और गंभीर के साथ इंदौरी में जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी l
- तस्वीर सामने आने के बाद गंभीर को ट्रोल किया गया, प्रदूषण पर होने वाली बैठक में गैरमौजूदगी के लिए आलोचना की गई l
जावड़ेकर के ट्वीट पर केजरीवाल का जवाब- बोले, यह समय राजनीति में पड़ने का नहीं- 15 नवम्बर को दिल्ली में प्रदूषण पर चर्चा के लिए बैठक में गंभीर नहीं थे, वे इंदौर में भारत-बांग्लादेश मैच में कमेंट्री कर रहे थे l
- बैठक के पैनल में गंभीर समेत 29 सदस्यों को नामित किया गया था, जबकि केवल 4 सदस्य ही बैठक में पहुंचे।