Molitics Logo

अयोध्या मामला: बदली गई बैठक की जगह, पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर अहम फैसला आज

  • अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी. 
  • शनिवार को नदवातुल उलेमा (नदवा कॉलेज) में बैठक की, जहां पर यह फ़ैसला लिया गया.
  • पहले बोर्ड की बैठक नदवा कॉलेज में होनी थी अब कहीं और रखी जा रही है सब सदस्य नदवा पहुंचे थे लेकिन अब निकल कर जा रहे है. 
  • मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग के लिए कोरम जरूरी है सदस्यों में कोई मतभेद नही है. बैठक किसी जगह चल रही है.
यह भी पढ़ेमार्च तक बेच दिया जाएगा एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम
  • बैठक मुमताज पीजी कॉलेज में हो रही है सभी सदस्य नई जगह पहुंच गए है.