अयोध्या मामला: बदली गई बैठक की जगह, पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर अहम फैसला आज
- अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी.
- शनिवार को नदवातुल उलेमा (नदवा कॉलेज) में बैठक की, जहां पर यह फ़ैसला लिया गया.
- पहले बोर्ड की बैठक नदवा कॉलेज में होनी थी अब कहीं और रखी जा रही है सब सदस्य नदवा पहुंचे थे लेकिन अब निकल कर जा रहे है.
- मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग के लिए कोरम जरूरी है सदस्यों में कोई मतभेद नही है. बैठक किसी जगह चल रही है.
यह भी पढ़े
: मार्च तक बेच दिया जाएगा एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम- बैठक मुमताज पीजी कॉलेज में हो रही है सभी सदस्य नई जगह पहुंच गए है.