मार्च तक बेच दिया जाएगा एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम

  • आर्थिक तंगी से निपटने के लिए केंद्र सरकार मार्च- 2020 तक एयर इंडिया और ऑइल रिफाइनर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की तैयारी कर रही है.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार इसकी बिक्री की प्रकिया मार्च तक पूरा कर लेना चाहती है. 
  • उन्होंने कहा कि पिछले साल की जगह इस साल एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया में निवेशकों का उत्साह देखा गया है. 
  • वित्त मंत्री ने कहा कि उम्मीद थी कि कुछ क्षेत्रों में सुधार से जीएसटी कलेक्शन बढ़ेगा. इसके अलावा सुधार के कदमों से भी कर संग्रह बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ेअयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा AIMPLB, पक्षकारों ने बैठक कर लिया फैसला
  • वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए समय पर जरूरी कदम उठाए गए हैं और कई क्षेत्र अब सुस्ती से बाहर निकल रहे हैं.