केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, पूरे रेल नेटवर्क का होगा विद्युतीकरण

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार पूर्ण रूप से पर्यावरण कारणों के प्रति प्रतिबद्ध है और क्रमिक चरणों में पूरे रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण किया जाएगा.
  • उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से पूरे भारतवर्ष में रेलवे नेटवर्क को विद्युतीकरण किया जाएगा, ताकि यह पर्यावरण के अनुकूल बन सके.
  • उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन, आतंकवाद और जलवायु जस्टिस जैसे मुद्दों में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा.
  • उन्होंने कहा कि समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण और विकास की प्रक्रिया में एक संतुलन बनाए रखने की बेहद जरूरत है. 
यह भी पढ़ेसिब्बल का मोदी सरकार पर तंज- क्या 370 की राजनीति साफ हवा से ज्यादा जरूरी थी?
  • उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति का सम्मान करना भारतीय परंपरा और विरासत है.