
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, पराली जलाने पर सख्ती दिखाए जिलाधिकारी
- धुंध के साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण से बिगड़ते हालात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया हैं।
- सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ एसपी को भी पराली जलाने पर रोक के बाद भी अंकुश न लगने पर सख्ती बरतने को कहा है।
- वातावरण में फैल रहे प्रदूषण का एक प्रमुख कारण पराली जलाने पर रोक के बाद भी इसका असर न दिखने से प्रदेश सरकार चिंतित हो रही है।
- परेशानी यह है कि सैटेलाइट सर्वे और स्थलीय जांच के बावजूद इस परेशानी से पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिल पाया है।
- बता दें कि, केंद्र सरकार पराली जलाने की घटनाओं का समय-समय पर सैटेलाइट के माध्यम से सर्वे कराया जाता है।





























































