अगले माह से फिर शुरू होगी कर्जमाफी- CM कमलनाथ
- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति करती है।
- किसानों की कर्जमाफी को झूठा बताया जाता है, जबकि यह प्रक्रिया अब भी जारी है।
- पहले चरण में किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया गया। अगले माह से दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ छुट्टियां मनाने मनाली पहुंचे, दो दिन बाद इस जगह मनाएंगे जन्मदिन- वे शुक्रवार को विदिशा में जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के दौरान बोल रहे थे।
- सीएम ने कहा कि 11 माह में उन्हें सिर्फ 6 माह ही काम का मौका मिला है। इस अवधि में विपरीत हालातों में भी वे प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।