हिमकेयर योजना के तहत फ‍िर बनेंगे हेल्‍थ कार्ड, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दी जानकारी

  • स्वास्थ्य बीमा के लिए प्रदेश में संचालित की जा रही हिमकेयर योजना के तहत नए कार्ड जनवरी माह से बनाए जाएंगे।
  • हिमकेयर के तहत अब तक 5.50 लाख परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है और एक वर्ष पुराने कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है।
  • अब तक हिमकेयर योजना के तहत 47882 लाभार्थियों को 46.25 करोड़ रुपये से अधिक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा चुका है।
           यह भी पढ़े:  गांधी संकल्प यात्रा: किशन लाल शर्मा की कालिया पर हत्या का केस दर्ज कराने की धमकी से भड़का माहौल
  • प्रदेश में जो परिवार आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए हैं, उनके लिए हिमकेयर योजना आरंभ की गई है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थियों को पांच लाख रुपये के नि:शुल्क उपचार की सुविधा का प्रावधान है।
  • प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक प्रदेश में लगभग पांच लाख पात्र परिवार हैं, जिनमें से करीब 63 प्रतिशत से अधिक परिवारों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं।

More videos

See All