Molitics Logo

मध्‍य प्रदेश के सीएम कमलनाथ छुट्टियां मनाने मनाली पहुंचे, दो दिन बाद इस जगह मनाएंगे जन्‍मदिन

  •  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को अपने 5 सितारा होटल स्‍पैन रिजॉर्ट एंड स्‍पा में पहुंचे।
  • बताया जा रहा है दो दिन बाद उनका जन्‍मदिन है, जिसे मनाने के लिए वह केदारनाथ जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 साल बाद मनाली के पास 15 मील स्थित अपने पांच सितारा होटल में पहुंचे।
      MP में कमलनाथ सरकार के अपने 'राम', 10 करोड़ से सजेगा रामराजा का दरबार
  • यह उनका परिवारिक टूअर है उनके साथ उनके पुत्र नकुल नाथ भी हैं, जो मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा के सांसद हैं।
  • कमलनाथ और उनका परिवार हेलीकॉप्टर के माध्‍यम से मनाली पहुंचा। सुबह करीब 11 बजे वह रिजॉर्ट में पहुंचे।