naidunia

सिंगाजी और सारणी संयंत्र के लिए सिर्फ धुला कोयला मंगाएगी मध्यप्रदेश सरकार

  • एक हजार किलोमीटर दूर कोरबा और सिंगरौली की खदान से बिजली संयंत्रों के लिए धुला हुआ कोयला मंगाया जाएगा।
  • इससे सिंगाजी और सारणी संयंत्र में लॉयजनर्स पर की जा रही करोड़ों की फिजूलखर्ची पर अंकुश लग सकेगा।
  • कोयला परिवहन में गड़बड़ियों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।
           यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह पर बार-बार जाति बदलने का आरोप, संकट में सदस्यता
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के नियमों को दरकिनार कर अब तक एक हजार किलोमीटर की दूर स्थित बिजली संयंत्रों के लिए बिना धुला कोयले का परिवहन किया जा रहा था।
  • नियमानुसार जिस कोयले से 34 फीसदी से ज्यादा राख निकलती है, उसे धुलवाने के बाद ही ले जाना चाहिए। 

More videos

See All