कांग्रेस के खिलाफ BJP का बड़ा प्रदर्शन आज, शाहनवाज बोले- देश से माफी मांगे राहुल
- फाइटर जेट राफेल विमान सौदा मामले में सुुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है.
- इसको लेकर बिहार बीजेपी आज कांग्रेस के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी.
- राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने के साथ ही राजधानी पटना में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी ने कारगिल चौराहे पर मुख्य आयोजन करने का ऐलान किया है.
- शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चौकीदार प्योर है और राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगें.
बिहार में ओवैसी के खिलाफ मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया था बयान- शिव सेना के कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिशों के मसले पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस तीन नंबर की पार्टी होकर एक नंबर का खेल, खेल रही है.