
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, कहा- मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए
- अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरा था.
- ओवैसी ने फैसले के वक्त भी भड़काऊ बयानबाजी की थी और एक बार फिर कुछ वैसा ही किया है.
- AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जहर उगलते कहा कि वह अपनी मस्जिद वापस चाहते हैं.
- फैसले के वक्त असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर मस्जिद वहां पर रहती तो सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेती. यह कानून के खिलाफ है.
- उन्होंने कहा कि हमे 5 एकड़ जमीन की खैरात की जरूरत नहीं है. मुस्लिम गरीब हैं, लेकिन मस्जिद बनाने के लिए हम पैसा इकट्ठा कर सकते हैं.
