twitter

बैठक में अनुपस्तिथि गौतम गंभीर को पड़ी भारी, आए AAP के घेरे में

  • दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर को इस मुद्दे पर घेरा है।
     
  • दरअसल, शुक्रवार को प्रदूषण के मुद्दे पर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी थी लेकिन बैठक के समय केवल चार सांसद ही मौजूद थे जिस वजह से बैठक को रद्द करना पड़ा।
     
  • इसी बीच पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर जो संसद की स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्य‍ हैं, उनकी फोटो वायरल हुई जिसमे वह अपने साथी क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण के साथ इंदौर में जलेबी खाते नज़र आए।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर नहीं गौतम, बैठक के समय इंदौर में खा रहे थे जलेबी
  • बता दें कि, इससे पहले बढ़ते प्रदूषण को लेकर गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को घेरा था जिस वजह से अब उन्हें आम आदमी पार्टी का शिकार होना पड़ रहा है।
     
  • पार्टी ने ट्वीट में लिखा, 'प्रदूषण पर सियासत करने को बोलो तो गौतम गंभीर हाजिर हो जाएंगे, लेकिन जब काम करने की बात आती है तो वह हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भाग खड़े होते हैं.’

More videos

See All