
1500 करोड़ GST घोटाला, लेकिन 50 करोड़ में सिमट रही जांच
- वाणिज्यिक कर विभाग ने जोर-शोर से जिस घोटाले को उजागर कर वाहवाही लूटने की कोशिश की थी, अब उसे समेटने की तैयारी चल रही है।
- गुरुवार को मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री से एक सीए ने शिकायत की है।
- घोटाले में जीएसटी चोरी का आंकड़ा ही 1890 करोड़ रुपए के करीब होना चाहिए।
- विभाग में आंकड़े को 50 करोड़ रुपए में समेट कर फाइल बंद करने की तैयारी हो रही है।
- पूरे घोटाले में एक भी व्यक्ति की न तो गिरफ्तारी हुई, न ही विभाग ने कर चोरी का आंकड़ा सार्वजनिक किया।





























































