BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा ! PHQ और गृह विभाग ने की मिटिंग
   - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की आने वाले कुछ दिनों में सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. 
 - पिछले कुछ समय से सतीश पूनिया के प्रदेश में हो रहे मूवमेंट और इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद उनकी सुरक्षा पर पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग मीटिंग कर चुका है.
 - सतीश पूनिया आमेर से विधायक हैं. पूनिया करीब 36 साल से राजनीति में है. 
 - सभी एंगल से सोचने के बाद अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर विचार किया है.
 
यह भी पढ़ें
:  नेहरू से मोदी की तुलना पर बोले गहलोत, 'कहां राजा भोज, कहां गंगू...'- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को 3 से अधिक पीएसओ देने पर विचार किया जा रहा है.