Latest News

लेंटाना खोलेगा रोजगार के द्वार
By
Jagran
15-Nov-2019

- प्रदेश में लेंटाना खत्म होने पर बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन खुल जायेंगे ।
- प्रदेश सरकार ने हिमाचल में 25 बायो प्लांट बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।
- विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री देहरा हलके में पहले बायो प्लांट का शिलान्यास करेंगे ।
- बायो प्लांट में ईंटें बनाकर आगे सीमेंट व अन्य उद्योगों को बेची जाएंगी।
- इसके लिए बेरोजगारों युवाओं से एकत्रित लेंटाना व चीड़ की पत्तियां 100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएंगी।
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 15
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News