
आज कानपुर में सीएम योगी करेंगे मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, सुरक्षा के विशेष इंतजाम
- आज कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे जिसके चलते सीएम की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
- बता दें कि पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी की जाएगी और साथ ही डेढ़ हजार जवानों को सीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया है।
- आईआईटी परिसर के आसपास के घरों की छतों पर भी पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।
- आईजी मोहित अग्रवाल ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री का डेढ़ घंटे का कार्यक्रम होगा जिस दौरान सुरक्षा में 15 सीओ, पांच एएसपी, तीन आईपीएस, बीस इंस्पेक्टर समेत डेढ़ हजार सिपाहियों के साथ एक कंपनी पीएसी भी रहेगी।
- वहीं करीब पांच सालों से मेट्रो का सपना देख रहे शहरवासियों के लिए यह बेहद खुशी का मौका है।




























































